जौनपुर, अक्टूबर 8 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। नव युवक धर्म सेवा समिति और राष्ट्रवादी नौजवान सभा की ओर से संयुक्त रूप से लेधुआ (रीठी) गांव में पांच दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन कराया गया है। पांच दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा के पांचवे दिन मंगलवार की देर शाम कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथावाचक आचार्य धीरज भाई ने कहा कि राम का चरित्र अनुकरणीय है। जो कोई प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने का संकल्प ले ले तो उसका जीवन धन्य हो जाता है। भगवान का जीवन जहां एक ओर पारिवारिक रिश्तों के महत्व को दर्शाता है वहीं दूसरी ओर जातिगत भेदभाव को मिटाकर मानव मात्र में सौहार्द की भावना जगाता है। कथावाचक ने कहा कि जीवन की सार्थकता के लिए अध्यात्म और धर्म का अनुसरण बहुत जरूरी है। आरती के समय संगीतमय भजन पर सभी लोग झूम उठे। आयोजक अमित श्रीवास्तव रज...