वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी। राम कथा सभी को आनंदित करती है। जो रसिक होते हैं उन्हें राम कथा सदैव अतृप्त किए रहती है। उसी अतृप्ति के कारण बार-बार कथा सुनने की वृत्ति जागृत रहती है। ये बातें मैहर के जगद्गुरु स्वामी रामललाचार्य ने कहीं। श्रीमानसपीठ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्रीमानसपीठ तीर्थ उत्सव सेवा समिति की ओर से भदैनी स्थित मारवाड़ी सेवा संघ में हो रही कथा में उन्होंने राम नाम की महिमा का बखान किया। अंत में आरती कर प्रसाद भक्तों वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...