अमरोहा, सितम्बर 19 -- अमरोहा। जीवन दीप सत्संग मंडल के संयोजन में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में चल रही राम कथा में गुरुवार को भगवान राम के जीवन प्रसंगों को सुनाया। कहा कि भगवान श्रीराम ने माता को बताया कि आपने पूर्व जन्म में मेरे जैसा पुत्र मांगा था। इसीलिए मैं स्वयं आया हूं अपने जैसा दूसरा कहां से लाता। भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान मुख्य यजमान दीपक कुशवाहा, दिनेश सैनी के साथ ही बीना अरोड़ा, हरीश चौधरी, प्रशांत शर्मा, जगदीश प्रसाद, रोहित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सर्वेश सैनी, सुधीर अग्रवाल, अंकुल, प्रकाश, राहुल माहेश्वरी, अतुल पंडित, अजय टंडन, चौधरी सुमन, रमेश कलाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, रजनी, ममता शर्मा, आलोक गोयल, राहुल माहेश्वरी, शिशुपाल चौहान, मोहित, सुनील आद...