मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर। अदलहाट के रसूलपुर में मंगलवार को भक्ति और श्रद्धा के साथ नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ किया गया। इससे पहले गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान गांव के लोग प्रभु श्रीराम और संकटमोचन हनुमान का जयकारा लगा रहे थे। कलश यात्रा में कथा वाचक राकेश्वरचंद महाराज के सानिध्य में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने सिर पर मंगल कलश धारण कर भ्रमण किए। गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा पंचायत भवन परिसर में पहुंच कर मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किए गए। वहीं शाम को मानस मर्मज्ञ ने राम कथा का रसपान कराया। रामकथा के आयोजन में अरुण सिंह पटेल, शिवकुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, लल्ला सिंह, रामप्यारे गुप्ता, महेंद्र...