गंगापार, अक्टूबर 7 -- भारतगंज, संवाददाता। कस्बा भारतगंज स्थित त्रिमुहानी पर सोमवार की रात्रि भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। मंचन में राक्षसराज रावण तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म प्रसंगों का आकर्षक व भावनापूर्ण मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रावण जन्म प्रसंग में ऋषि विश्रेश्रवा और कैकसी के संवाद तथा उनके पुत्र रावण, कुंभकर्ण और विभीषण के जन्म का जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत पुत्रेष्टि यज्ञ के बाद भगवान राम के जन्म का दिव्य दृश्य मंचित होते ही पूरा पंडाल "जय श्रीराम" के जयघोष से गूंज उठा। हर उम्र के दर्शक भक्ति व उल्लास में डूबे नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...