हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार। भूपतवाला के अमेरिकन आश्रम में शुक्रवार को विश्व सनातन महापीठ की उदघोषणा और शिलान्यास का कार्यक्रम में कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य ने राम और भरत को पढ़ाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड जो पढ़ा रहा है वो सब सही है। अब राम और भरत को भी पढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत में बॉलीवुड ही लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है, इस पर रोक लगनी चाहिए। मालूम हो कि हरिद्वार में बाबा हठयोगी और रामविशाल दास महाराज के द्वारा विश्व सनातन महापीठ बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने देशभर के तमाम बड़े मठ मंदिरों के धर्माचार्यों के साथ ही समाजसेवियों का सहयोग लिया है। शुक्रवार को महापीठ का शिला पूजन किया गया। इसमें कई बड़े साधु संत शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...