बक्सर, दिसम्बर 23 -- बक्सर। सदर प्रखंड के रामोबारिया गांव के शिवाला मंदिर के पास मंगलवार को एक खेत से पुलिस ने 157 लीटर शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान खेत में प्लास्टिक के ड्रम और बोतलों में शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस के अनुसार, शराब की तस्करी कर स्थानीय बाजार में खपाने की तैयारी थी। मौके से कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका, लेकिन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...