लखीसराय, जुलाई 24 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि प्रखंड के अमरपुर पंचायत के सिंगारपुर में दो दिवसीय महोत्सव का समापन बुधवार को हो गया। चौबीस घंटे के अखंड रामधुनि संकीर्तन का समापन हो गया।न्यास परिषद के सदस्यों और ग्रामीणों के सहयोग से संकीर्तन का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारा का भी आयोजन किया गया। डीएम ने गत मंगलवार को इस महोत्सव का उद्घाटन किया था।पहली बार यहां 14 वें प्राकट्य दिवस पर महोत्सव का आयोजन हुआ। अभी भी मंदिर का निर्माण अधूरा है और झोपड़ी में शिवलिंग की पूजा हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...