रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- किच्छा। उत्तराखंड राज्य जूजित्सु चैंपियनशिप में रामेश्वरपुर राजकीय हाईविद्यालय के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में तनीष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। करन ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। अनन्या ने दमदार खेल दिखाते हुए एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। टीम के कोच हैप्पी सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में टैलेंट की कमी नहीं है। बच्चों को सही दिशा और मोटिवेशन देने की जरूरत है। विद्यालय के शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...