कानपुर, दिसम्बर 8 -- रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के नए सुपर स्पेशियलिटी विंग का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप जलाकर विंग की शुरुआत की। उन्होंने अस्पताल की नई सुविधाओं का निरीक्षण किया। महाना ने कहा कि यह विंग कानपुर की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नए युग की शुरुआत है। सम्पूर्ण क्षेत्रों के लोगों को भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ मणि ने कहा कि हम स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि एक ही छत के नीचे न्यूरो, कार्डियो, नेफ्रो, ऑर्थोपेडिक, यूरोलॉजी समेत कई स्पेशियलिटी की सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...