कन्नौज, अप्रैल 24 -- गुरसहायगंज। रामाश्रम (साहब जी) के संचालक और व्यवस्थापक बाबू सिंह इंस्पेक्टर साहब के निधन की सूचना पर शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया है कि वह काफी दिनों से बीमार थे। उनका कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर राम आश्रम लाया गया। उनके निधन की सूचना पर अनुयायियों व उनके शुभचिंतकों की भीड़ लग गई। अंतिम दर्शन के लिए लोगों का दोपहर तक आने का सिलसिला जारी रहा। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव धरहार (हरदोई) के लिए दोपहर बाद रवाना हुआ। उनके अंतिम दर्शन के लिए अनुयायियों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर रामाश्रम सत्संग के व्यवस्थापक लाल जी, पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह, आनंद प्रकाश नंदू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...