देहरादून, मई 26 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर में 42 वें मूर्ति स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस की कथा करते हुए सोमवार को लुधियाना से आए आचार्य हरि कृष्ण महाराज ने कहा कि रामायण हमें जीना और भागवत कथा हमें मरना सिखाती है। भागवत कथा में विभिन्न भक्तों के चरित्र हमारे भीतर भगवान के प्रति प्रेम और भक्ति को जागृत करते हैं l उन्होंने भागवत कथा को भक्ति और ज्ञान का स्रोत बताते हुए कहा, कथा श्रवण से सुख और शान्ति मिलती है। भक्त जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है l भागवत कथा श्रवण से आध्यात्मिक विकास होता है और हम भौतिकवाद से दूर होते हैं l उन्होंने मधुर भजन सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया l संचालन करते हुए महामंत्री गोविंद मोहन ने कलश यात्रा की सफलता के लिए सभी भक्तों के लिए मंगल...