नई दिल्ली, अगस्त 16 -- नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे इसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट को जानकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसमें राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं और सीता का साई पल्लवी। सनी देओल भी फिल्म में हैं और वह हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। अब सनी ने रणबीर को लेकर बात की और बताया वह कैसे एक्टर हैं।जल्द करेंगे शूटिंग सनी ने जूम से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन जल्द काम शुरू करेंगे। अपने किरदार को लेकर उनके जो इमोशन्स हैं उन्होंने कहा कि यह काफी एक्साइटिंग है। यह काफी ग्रेट होने वाला है और खूबसूरत भी। सनी ने कहा कि वह नर्वस भी हैं। उन्होंने कहा कि देखो नर्वसनेस और डर ये फैक्टर है, लेकिन यही उसकी खूबसूरती है क्योंकि आपको उसमें...