मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कैथवलिया गांव के जानकीनगर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे ऊंचे विराट रामायण मंदिर में 33 फीट के शिवलिंग के नए साल में स्थापित हो जाने की पूरी उम्मीद है। महाबलीपुरम से 21 नवंबर को चला शिवलिंग शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा। शिवलिंग 96 चक्कावाले ट्रक से विराट रामायण मंदिर सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। तमिलनाडू के पट्टीकाडु गांव में पूजा-अर्चना के पश्चात मोतिहारी के लिए लाए जा रहे शिवलिंग की रास्ते में भी भक्तिभाव से पूजा की जा रही है। जगह-जगह ट्रक को रोककर शिवलिंग की पूजा की जा रही है। उक्त जानकारी हनुमान मंदिर पटना के पीआरओ अजय कुमार ने दी। बताया कि शिवलिंग का निर्माण तमिलनाडू के महाबलीपुरम के पट्टीकाडु गांव में ही हुआ है। 33 फीट का यह शिवलिंग ग्रेनाइट पत्थ...