रामपुर, मई 12 -- मातृदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने ग्राम पट्टी कल्याणपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति को रामायण भेंट की। कार्यक्रम में बोलते हुए सुनील ने कहा कि मां हमारे जीवन की सबसे पहली गुरु होती हैं। उनका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देतीं, बल्कि वह हमें संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेता बच्चों को मातृशक्ति द्वारा सम्मानित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कल्पना द्वितीय स्थान सूर्यांशी और तृतीय स्थान विशाली ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी ईश्वर सिंह, सौरभ, विजय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...