जहानाबाद, अगस्त 1 -- करपी, निज संवाददाता। करपी पुलिस ने रामापुर गांव में छापेमारी कर 9 लीटर देसी शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अवर निरीक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में एएलटीएफ की टीम रामापुर गांव पहुंची। जहां डोमन मांझी के घर में छापेमारी की गई। घर से पुलिस को 9 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता मिली। पुलिस को देखते ही परिवार के लोग फरार हो गए। इस मामले में करपी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...