प्रयागराज, अगस्त 10 -- रामानुजन पब्लिक स्कूल झलवा ने चुनार में हुई सीबीएसई क्लस्टर-5 खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के शारीरिक शिक्षा अध्यापक मयंक जायसवाल के अनुसार संस्कृति पटेल की कप्तानी वाली टीम में अविका, अन्विता, अन्विका, आन्या, अदिति, जाह्नवी, सानवी, राशि, आराध्या एवं शांभवी शामिल रहीं। स्कूल की प्रधानाचार्य इप्शिता चौधरी, हेडमास्टर उमंग मेहरोत्रा और उप प्रबंधक अपूर्व ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...