पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पूरनपुर। रामस्वरूप रामदुलारी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित सप्ताह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को गणित सप्ताह के दूसरे दिन विद्यालय में गणितीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नौ के छात्र कवियों कुशाग, आलीशान, यज्ञ प्रताप सिंह, नव्या, हादीया एवं प्रणव ने गणित पर आधारित अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। कविताओं में संख्याओं, सूत्रों और गणित के महत्व को सरल व प्रभावशाली शब्दों में पिरोया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष गणित विभाग के विभागाध्यक्ष नितिन ने छात्र कवियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि जीवन को समझने का माध्यम है। प्रमुख वक्ता गणित आचार्य विनीत सिंह ने ...