देवरिया, जून 4 -- एकौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के नगवा खास के रामानंद यादव हत्याकांड की अब सीबीसीआइडी जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को सीबीसीआइडी की टीम गांव पहुंची और परिवार के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान घटना की जानकारी ली। एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास के रहने वाले रामानंद यादव की पांच सितंबर 2024 की दोपहर हत्या कर दी गई। इस मामले में एकौना थाने में केस दर्ज हुआ था। अभी तक इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। इस बीच परिवार के लोगों ने उच्च न्यायालय में अपील की तो अब सीबीसीआइडी जांच शुरू हो गई है। दोपहर को टीम गांव पहुंची और घटना से जुड़ी जानकारी ली। सीबीसीआइडी जांच शुरू होने के बाद जल्द घटना का पर्दाफाश होने की उम्मीद जग गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...