मऊ, दिसम्बर 1 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज पर सोमवार को प्रबंधक धर्मेंद्र राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें स्वर्गीय रामानंद राय की पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की गई। प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि स्व. रामानंद राय स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति इस बार भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पांच दिसंबर को होगा। जिसका फाइनल मुकाबला छह दिसंबर को खेला जाएगा। इसके पूर्व 22 नवंबर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसके विजेताओं को छह दिसंबर को स्व. रामानंद राय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पुरस्कृत किया जाएगा। इस दिन संस्कृतिक कार्यक्रम का भी होंगे। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर की टीम भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दूरदराज स...