बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- रामाधीन कॉलेज में छात्रों का हंगामा शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के रामाधीन कालेज में छात्रों ने एक प्राध्यापक द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं अन्य मांगों को लेकर हंगामा किया। छात्र राजद के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि प्राध्यापक द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई। प्रभारी प्राचार्य दिवाकर कुमार ने बताया कि छात्रों ने मांग पत्र सौंपा है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...