कानपुर, जनवरी 16 -- सरसौल। नर्वल व आसपास के ग्रामीणों के लिए अब ई-बस सेवा का शुभारंभ हो गया है। इसके चलते रामादेवी से नर्वल होते हुए शीशूपुर तक ई-बस सेवा शुरू की गई। आसपास के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा। शीशूपुर में शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अजय प्रताप सिंह ने ई-बस सेवा का पूजन कर शुभारंभ किया। अजय प्रताप ने बताया विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर यह सुविधा नर्वल व आसपास के गांवों के लोगों को मिली है। लोगों को ई-बस की सुविधा से बड़ी सहूलियत मिलेगी। ग्राम प्रधान शीशूपुर संतोष कुमार, विजय द्विवेदी, संचालन परिवेक्षण अनुज श्रीवास्तव, फोरमैन आतिक हुसैन व ई-बस के चालक मोहमद जाकिर नजवी व परिचालक मुनेश सिंह चौहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...