हल्द्वानी, जनवरी 23 -- नैनीताल l रामसेवक सभा में बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया l जिसमें 32 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया रहा है l रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रामसेवक सभा की ओर से यज्ञोपवीत संस्कार किया जा रहा है l जिसमें 32 बटुकों ने पंजीकरण कराया है l जिसमें पंडित भगवती प्रसाद जोशी की ओर से बटुकों को दीक्षा दी जाएगी, और भिक्षा मांगने के लिए बटुकों को बाजार भ्रमण कराया जाएगा l इस दौरान घनश्याम जोशी, मनोज कांडपाल, नीरज लोहनी आदि मौजूद रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...