रांची, सितम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। हरमू रोड स्थित जावा येज्दी के अधिकृत डीलर रामसंस मोटर्स में शनिवार को येज्दी नई रोडस्‍टर बाइक की लांचिंग हुई। रामसंस के सुधीर कुमार ने लांच किया। जावा येज्दी के एरिया सेल्स मैनेजर राहुल चौधरी व सुधीर कुमार ने कहा कि यह बाईक युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाई गई है। बाइक में कई नए फीचर्स हैं। एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये है। मौके पर रामसंस मोटर्स के रामचंद्र प्रकाश साहु, कुणाल सिन्हा, सुष्मिता सिंह, शालिनी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...