सहारनपुर, जुलाई 4 -- सहारनपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे समाजवादी नेता चौधरी रामशरण दास गुर्जर की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हुए वर्ष 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी दोहराया। अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने चौधरी रामशरण दास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला अध्यक्ष चौ अब्दुल वाहिद, जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने कहा कि रामशरण दास सामाजिक न्याय, समरसता और समाजवाद के सच्चे प्रहरी थे। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर, नकुड़ विधानसभा अध्यक्ष संद...