बदायूं, अक्टूबर 13 -- बिसौली। श्रीप्राचीन रामलीला मेले रविवार सातवें दिन रामलीला में राम बने विनायक मिश्रा लक्ष्मण बने प्रीश पारासरी सीता का अभिनय कर रहे उपलक्ष्य मिश्रा सुतीक्षण सुमित मिश्रा, अगस्त ऋषि के आश्रम में पहुंचे राम को अगस्त ऋषि ने अमोघ वाण दिया। पंचवटी पर जाने को कहा कि गोदावरी के तट पर बड़ा ही रमणीक स्थान है। वहां पर पहुंच कर आप ऋषि मुनियों की रक्षा व उस स्थान को भृगु व गोतम ऋषि के श्राप से उद्धार करें। श्रोताओं ने भारी तादात में देखने पहुंचे मेला में चरख, ब्रेकडांस, मेले में सजी दुकान को देखते बन रहा था। मेले में ड्रामेटिक हतसा के कलाकारों द्वारा मंचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...