बदायूं, सितम्बर 25 -- बिल्सी। मोहल्ला संख्या छह के रामलीला के मंच पर मंगलवार की रात वृंदावन से आये कलाकारों ने रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया। यहां लीला में दिखाया गया कि लंका में रावण, कुंभकर्ण और विभीषण का जन्म हुआ और तीनों ने घोर तपस्या कर ब्रह्मा, विष्णु व महेश से वरदान मांगा। कुंभकर्ण की नियत भांपकर भगवान ने मां सरस्वती को उसकी बुद्धि विचलित करने भेजा, जिसके चलते उसने इंद्रासन की जगह निद्रासन मांग लिया। इससे रावण दुखी हुआ और विनती करने पर भगवान ने उसे छह माह में एक दिन जागने का वरदान दिया। मंचन के दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और तमाम दर्शन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...