हाथरस, अक्टूबर 1 -- सिकन्दराराऊ, संवाददाता। पचों में श्री रामलीला का आयोजन सोमवार की रात्रि विधि-विधान पूजा पाठ के साथ शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ उद्योगपति दवा कारोबारी देवेंद्र राघव ने भगवान राम की आरती उतारकर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर रामलीला आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान देवेंद्र राघव ने कहा भगवान राम ने माता-पिता के वचनों की खातिर 14 वर्ष का वनवास स्वीकार करते हुए भाइयों के लिए राजपाठ त्याग दिया था। वहीं हमको भगवान राम के आदर्शों पर चलकर अपने माता-पिता के वचनों का पालन करना चाहिए। रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है। यह हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है। रामलीला के आयोजनों के दौरान युवा पीढ़ी इसका श्रवण करके प्रेरणा ले। की भगवान राम ने वनवास के दौरान अनेक कष्ट सहते हुए गरीब ...