बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा रामलीला से पूर्व परंपरागत रूप से भगवान शिव रथ शोभायात्रा निकाली गई। गुरुवार को श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वाधान में जाह्नवी द्वारा से गांधी मंडी रामलीला स्थल तक शिव रथ शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया गया। बाजार में दुकानदारों व श्रद्धालुओं ने जगह-जगह ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्री रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष अभय गर्ग ने बताया कि झंडा शोभायात्रा के साथ श्री रामलीला का शुभारंभ हो गया है। जिसमें 18 सितंबर को भगवान शिव डोला, 19 को रावण की सवारी, 20 को रामलीला मंचन का शुभारंभ, 23 को श्री राम बारात, 30 श्री काली मेला, 2 को रावण दहन, 3 को भरत मिलाप व 5 को राज तिलक का मंचन किया जाएगा। डोला में विपिन बंसल, वेद प्रका...