गाजीपुर, अगस्त 14 -- देवकली ( गाजीपुर)। श्रीरामलीला समिति देवकली के चुनाव में प्रभुनाथ पांडेय को सदस्यों की सहमति पर 36वीं बार अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं, उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य, प्रबंधक अर्जुन पांडेय, त्रिलोकीनाथ गुप्ता उप प्रबंधक, संजय श्रीवास्तव मंत्री, अवधेश पांडेय उपमंत्री, अमरनाथ मौर्य कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्रनाथ पांडेय आडिटर, दयाराम गुप्ता मंच संचालक, सतीश गुप्ता उपमंच संचालक, अवधेश मौर्य संचालक, भूपेन्द्र पांडेय मंच ब्यवस्थापक, रणधीर मौर्य, दुर्गेश और विभूति शर्मा झांकी व्यवस्थापक, रामलाल मौर्य व मंगला यादव रामायण व्यवस्थापक, यशवन्त राम सूचनामंत्री, विनोद मौर्य साज सज्जा प्रमुख चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...