हरदोई, नवम्बर 25 -- बिलग्राम। बिलग्राम में परंपरागत ऐतिहासिक रामलीला और प्रदर्शनी का आयोजन विधिवत शुरू हो गया है। अबकी प्रदर्शनी को बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया है। शुक्रवार को राम बारात की तिथि निर्धारित होने के बाद तैयारियों को लेकर प्रशासन और कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। सीओ रवि प्रकाश सिंह और कोतवाल अरविंद राय ने रामलीला कमेटी के प्रबंधक नीरज सिंह, संयोजक धर्मेंद्र यादव, महामंत्री रामसेवक यादव, सह प्रबंधक सैफ अली जाफरी, मेला प्रभारी अनुज यादव, हरनाम कुशवाहा, राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर चर्चा की। संयोजक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि राम बारात बाबा मनसा नाथ इंटर कॉलेज से निकलेगी। इस बार शोभायात्रा में तीन बैंडबाजा, 10 घोड़ा बग्गी रथ, दो राम रथ, तीन डीजे के साथ जमीन पर ब्रज की झां...