रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- काशीपुर। नगर में सौ से अधिक वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होने वाली पायते वाली रामलीला का गुरुवार की रात वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, कांग्रेस नेत्री इंदुमान और अलका पाल ने दीप प्रज्वलित कर कियाl जबकि मंचन की शुरुआत फीता काटकर की गई। इस दौरान बाली ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल समेत समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि रामराज्य की उस आदर्श झलक का मंचन है जो हमारे संस्कारों में गहराई से समाया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भी रामलीला का प्रत्यक्ष अनुभव कराना जरूरी है l वहीं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रामलीला का अर्थ भगवान राम ...