मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम बंजरिया पंडाल में सोमवार को जिला कांग्रेस कमिटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय के कारणों की समीक्षा करना था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि इससे सीख लेकर हमें संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय और जनोन्मुखी बनाना होगा। आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में आयोजित ऐतिहासिक वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में जिले से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी होगी। यहां के लोगों की उपस्थिति इस आंदोलन को गति देगी और लोकतंत्र की रक्षा...