हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- हल्द्वानी। दीवाली को देखते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शनिवार को एसडीएम राहुल शाह के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में नगर आयुक्त ऋचा सिंह को भी अवगत कराया गया है। व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि दीपावली भारत का सबसे बड़ा पर्व है, जिससे क्षेत्र के हजारों व्यापारियों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। यहां जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, नगर महामंत्री मनोज जायसवाल, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, राकेश बेलवाल, प्रशांत अग्रवाल, नईम खान, मिंटू देवल, किशन जायसवाल, सौरभ अग्रवाल, प्रकाश बेलवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...