पीलीभीत, जुलाई 8 -- वन महोत्सव के तहत रामलीला मैदान में फल एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने का संकल्प लिया गया। बीसलपुर में चल रहे वन महोत्सव पखवाड़ा के तहत रामलीला मैदान में लीला प्रबंधक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने विभाग की टीम के साथ छायादार एवं फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया। इस मौके पर 400 पौध लगाए गए एवं अधिक से अधिक पौध लगाने का संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर सुरेश कुमार वर्मा, वन दरोगा सुरेश गंगवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...