गंगापार, दिसम्बर 9 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित हिंदू सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को सहसों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक बद्री प्रसाद सिंह ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष पर 14 दिसंबर को सहसों रामलीला मैदान के परिसर में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के सह संगठन सचिव संजय हर्ष होंगे। बैठक में शिव कैलाश यादव संजय सिंह मनोज तिवारी बलवंत सिंह अनुराग सिंह राजेंद्र केसरवानी पुष्कर सिंह राजेंद्र पटेल मूलचंद पाल पार्षद सियाराम मौर्य राजनाथ मौर्य लता विश्वकर्मा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...