गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। प्राचीन हनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति, वसुंधरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में समिति ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला आयोजन के लिए पूर्व निर्धारित स्थल को ही उपलब्ध कराने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि शहर भर में तीसरी सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन प्राचीन हनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति द्वारा किया जाता है। इसके लिए आवास विकास परिषद द्वारा वसुंधरा सेक्टर-7 में इंदिरापुरम थाने के पीछे स्थित मैदान को प्रतिवर्ष अस्थायी रूप से निर्धारित किया जाता है, लेकिन इस वर्ष विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त मैदान पर रामलीला का आयोजन न करने देने और किसी अन्य मैदान में आयोजन किए जाने की बात कही जा रही है। इस पर समिति...