लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 15 -- कस्बे में चल रही रामलीला मेले में मंगलवार को सीताहरण तथा भगवान राम और शबरी के मिलन का प्रसंग दिखाया गया। साधु के वेश में भिक्षा मांगने पहुंचा रावण देवी सीता को हर ले गया। वनवास के दौरान पंचवटी में रह रहे भगवान राम, लक्ष्मण और जानकी के सामने से सोने का मायावी हिरन निकला। उसे देखकर मोहित सीताजी ने भगवान राम से वह हिरन पकड़ लाने को कहा। लक्ष्मण ने सीताजी को समझाया कि हिरन सोने का नहीं होता। यह किसी निशाचर की माया है। सीताजी के हठ पर भगवान राम अनुज लक्ष्मण को सीता की रखवाली के लिए कुटिया पर छोड़ हिरन के पीछे चले गए। उन्होंने मायावी हिरन को बाण मारा तो मारीच बना स्वर्ण मृग भगवान राम की आवाज में लक्ष्मण का नाम लेकर चिल्लाने लगा। बड़े भाई की सहायता की पुकार सुन उनकी मदद के लिए देवी सीता ने लक्ष्मण को भेज दिया। लक्ष्मण वहा...