बरेली, अक्टूबर 9 -- बराथानपुर में चल रहे रामलीला मेले में बुधवार को रावण का पुतला दहन किया गया, इस दौरान काफी भीड़ जुटी। बराथानपुर में पिछले चार दिन से रामलीला मेला चल रहा है। जिसमें विभिन्न प्रसंगों की रामलीला का मंचन किया गया। बुधवार को आखिरी दिन मेले में भारी भीड़ जुटी। शाम को राम रावण का युद्ध हुआ और भगवान श्रीराम ने अग्नि बाण मारकर रावण का पुतला दहन कर दिया। इस दौरान आसपास के दर्जनों गांवों की भीड़ जुटी। मेले में नबाबपुरा चौकी प्रभारी पूजा गोस्वामी पुलिस बल के साथ तैनात रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...