संभल, अक्टूबर 3 -- श्री बारह सैनी रामलीला नाट्य परिषद चन्दौसी द्वारा विजय दशमी की रात गुरुवार को रामबाग धाम के मंच पर श्री राम राज्याभिषेक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया। इस गोदान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । आज की रामलीला में प्रथम दृश्य में भगवान श्री राम जी का बड़ी ही धूमधाम से राज्याभिषेक होता है और राम राज्य का आरंभ होता है। माता सीता जी के साथ राम जी सिंहासन पर विराजमान होते हैं। उसके बाद विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रधान गिरराज किशोर, उपप्रधान नवीन चौधरी,अमित अप्पू , मंत्री कपिल राजा, उपमंत्री दीपक सोनू,धीरेन्द्र कुमार , कोषाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय,आय व्यय निरीक्षक गोविन्द किशोर, निर्देशक कन्हैया वार्ष्णेय, प्रदीप शर्मा,ओमेंद्र वार्ष्णेय, दिव्यांशु नारायण, स्टेज प्रबंधक प्रमोद गुरु, ...