गाजीपुर, सितम्बर 30 -- करंडा (गाजीपुर)। परंपरागत भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ चल रही चकिया की ऐतिहासिक रामलीला में सोमवार की रात लंका दहन का मंचन किया गया। मंचन देखते ही पूरा वातावरण "जय श्रीराम" के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। लीला में दिखाया गया कि कैसे हनुमान माता सीता की खोज में लंका पहुंचे और अशोक वाटिका में सीता माता को प्रभु श्रीराम का संदेश दिया। रावण के सैनिकों की ओर से पकड़ने पर हनुमान ने अपनी पूंछ में आग लगवाई और संपूर्ण लंका को जला डाला। जैसे ही मंच पर आग और प्रकाश प्रभाव से लंका जलने का दृश्य सामने आया, वैसे ही दर्शकों की तालियों और जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा। राम का किरदार अमृत पांडेय, लक्ष्मण का आयुष पांडेय, हनुमान का लवकुमार, अंगद का संतोष, जामवंत का नीरज, विभीषण का रामप्रवेश, सुग्रीव का विकाश, रा...