बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- रामलीला में शुक्रवार शाम को राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सुग्रीव का राजतिलक प्रसंग का मंचन किया गया। पंडित वेद प्रकाश भारद्वाज और पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा ने संस्कृत के श्लोकों के साथ मंचन का वर्णन किया। इसमें दर्शाया गया कि वीर हनुमान अपने साथ भगवान राम और लक्ष्मण को लेकर सुग्रीव के पास पहुंचते हैं। इसके बाद भगवान राम और बाली के बीच युद्ध होता, जिसमें उसका वध कर देते है। बाद में वानर राज सुग्रीव का राजतिलक होता है। उनकी सारी सेना माता सीता की खोज में निकल जाती है। मौके पर पुनीत साहनी, सचित गोविल, सचिन बंसल, दीपक गर्ग, अशोक पालीवाल, विनीत आर्य, रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...