महोबा, नवम्बर 1 -- कुलपहाड़,संवाददाता। कस्बा में चल रही रामलीला में कलाकारों द्वारा सीताहरण की लीला का मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों के साथ ओरछाधाम के कलाकार रामलीला में मंचन कर रहे हैं। रामलीला समिति कुलपहाड़ के तत्वावधान में चल रही रामलीला में भगवान श्रीराम के वनवास की लीला के बाद कलाकारों द्वारा राम लक्ष्मण व सीता के पंचवटी पहुंचने के लीला का मंचन किया गया। भगवान राम व लक्ष्मण के रूप को देखकर शूर्पणखा भगवान राम के पास विवाह का प्रस्ताव लेकर पहुंचती है। भगवान के मना करने पर वह लक्ष्मण के पास जाती है मगर लक्ष्मण भी मना कर देते हैं जिससे आग बबूला होकर शूर्पणखा अपने असली रूप में आकर माता सीता की तरफ दौड़ती है तभी भगवान राम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण शूपर्णनखा के नाक-कान काट देते हैं। इसके बाद कलाकारों द्वारा स्वर्ण मृग की लीला का मंचन किया जाता ...