रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर। मुख्य रामलीला मंच पर शुक्रवार की रात खर-दूषण वध, शूर्पणखा और रावण-मारीच संवाद जैसे रोमांचक प्रसंगों के साथ सीता हरण का मंचन हुआ। लीला के पहले दृश्य में दंडक वन में आतंक फैलाने वाले खर-दूषण का वध भगवान श्रीराम ने किया। शूर्पणखा के नाक-कान कटने और रावण दरबार में जाकर प्रतिशोध की बात रखने का मंचन किया गया। इसके बाद रावण द्वारा सीता हरण का निर्णय और मारीच के साथ संवाद ने मंचन को और प्रभावशाली बना दिया। कलाकारों ने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। सचिन मुंजाल ने शूर्पणखा, विशाल भुड्डी ने रावण, मनोज अरोरा ने श्रीराम, दीपक अग्रवाल ने सीता और राजकुमार कक्कड़ ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई। मंच संचालन विजय जग्गा व संदीप धीर ने किया। कार्यक्रम में संरक्षक तिलकराज बेहड़, कांग्रेस नेता राजेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष प...