सीतापुर, नवम्बर 24 -- बहादुरगंज। रामपुर मथुरा स्थित मुरलीधर मंदिर में लगे वार्षिक मेले में तीसरे दिन रामलीला का मंचन हुआ। रामलीला में सीता स्वयंवर ने सभी को भाव विभोर कर दिया। पूरा पंडाल जय श्री राम और माता सीता के जयकारे से गूंज उठा। वहीं, देर रात भारत माता व भगवान विष्णु की मनोहारी झांकी ने सभी का मन मोह लिया। देर रात सम्राट जालंधर नामक नाटक का मंचन भी हुआ। मुरलीधर मंदिर परिसर में 21 नवंबर से वार्षिक मेला आयोजित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...