हमीरपुर, नवम्बर 5 -- बिवांर, संवाददाता। दो दिवसीय रामलीला के अंतिम दिन मंगलवार की रात धनुष भंग लीला का मंचन किया गया। धनुष भंग के बाद लक्ष्मण परशुराम संवाद ने श्रोताओं का मन मोह लिया है। रामलीला देखने को देर रात तक दर्शक जमे रहे। कस्बा बिवांर में देवउठनी एकादशी से चार दिवसीय मेला दो दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाता है। जिसमें मंगलवार की रात रामलीला के अंतिम दिन जनकपुरी में धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए पराक्रमी राजाओं ने भगवान शिव के धनुष को भंग करना तो दूर की बात है उसे टस से मस नहीं कर पाए। तब राजा जनक ने सभी राजाओं को खरी खोटी सुनाकर विलाप करने लगे। जिसे सुनकर गुरु का आशीर्वाद लेकर भगवान राम ने एक उंगली से भगवान शिव के धनुष को उठाकर भंग कर दिया। धनुष भंग होते ही दर्शकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। धनुष भंग से क्रोधित भ...