रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर की प्रमुख बस स्टैंड वाली रामलीला में मंगलवार को तृतीय दिवस की लीला मंचन हुआ। वनों में सुबाहु-मारीच की करतूतों, विश्वामित्र का यज्ञ विध्वंस, ताड़का का विकराल रूप और वध, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर, धनुष का टूटना तथा राम-परशुराम संवाद तक की झांकियां प्रस्तुत की गईं। मुख्य अतिथि के रूप में सतपाल गाबा, मनोज गाबा, नीलम अरोरा व चारू ने प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर मंचन का शुभारंभ किया। मंच पर गणेश वंदना के बाद प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि राक्षस सुबाहु-मारीच आम जनमानस को लूटते और यज्ञ विध्वंस करते हैं। गुरु विश्वामित्र की पुकार पर राम-लक्ष्मण वनों में जाकर ताड़का और सुबाहु का वध करते हैं जबकि मारीच भाग निकलता है। इसके बाद राम से अहिल्या उद्धार और जनकपुरी में सीता स्वयंवर...