बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- जंक्शन मार्ग स्थित रामलीला मैदान में चल रहीं रामलीला में गुरुवार की रात सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। जिसमें दिखाया गया कि जनकपुरी में सीता स्वयंवर में बड़े-बड़े योद्धा, राजा-महाराजा आते हैं। जिन्हें भगवान शिव का धनुष उठाना है। सभी वीर योद्धा एक-एक करके आते हैं और उसके बाद फिर सामूहिक रूप से आते हैं, लेकिन वह धनुष को हिला तक भी नहीं पाते है। जिस पर महर्षि विश्वामित्र द्वारा भगवान श्रीराम को आज्ञा दी जाती है। जिस पर श्रीराम धनुष उठाकर डोरी चढ़ाते हैं, तो धनुष टूट जाता है। धनुष टूटने पर परशुराम क्रोधित हो जाते हैं और जनकपुरी पहुंच जाते हैं। जहां श्रीराम अपने वचनों से उन्हें शांत करते हैं। लीला के मंचन के दौरान व्यवस्थाओं में समिति के प्रधान पुनीत साहनी, जनरल मैनेजर दीपक गर्ग, सचित गोविल, सचिन बंसल आदि रहे।

हिंदी हि...