पीलीभीत, सितम्बर 29 -- रामलीला मेला में सीता की खोज, राम-सुग्रीव मित्रता, बालि वध लीला का सजीव मंचन किया गया। लीला का मंचन देख मौजूद दर्शक आनन्द से झूम उठे। मेला मंचन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। नगर में चल रहे ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध रालीला मेला में सीता की खोज, राम-सुग्रीव मित्रता, बालि वध लीला का मंचन किय गया। लीला मंचन के तहत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अनुज लक्ष्मण के साथ सीता की खोज में जंगल में भटकते है। तभी उन्हें घायल जटायु रास्ते में मिलता है और वह भगवान राम को बताता है कि हे प्रभु माता सीता को लंकापति रावण हरण कर उड़न खटोला के द्वारा ले गया है। मैने उसे रोकने का पूरा प्रयास किया, परंतु उसने मेरे पर काट दिए और जटायु की भगवान राम के गोद में मृत हो जाती है। तभी उन्हें मार्ग में शबरी मिलती है ...