अल्मोड़ा, जून 11 -- अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम की रामलीला में मंगलवार रात सूर्पनखा नासिका छेदन, खर दूषण वध, मारीच रावण संवाद का मंचन किया। देश विदेश से आए सैलानियों और क्षेत्रीय जनता ने देर रात तक पंडाल में बैठकर रामलीला का आनंद उठाया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष रेवाधर पांडे, व्यवस्थापक हरिमोहन भट्ट, मुकेश भट्ट, दयाल पांडे, केवल भट्ट, खष्टी भट्ट आदि ने रामलीला मंचन में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...